नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने जाने से पहले एक अलुर में आयोजित एक विशेष शिविर में शिरकत कर रही है. यहां पर सभी खिलाड़ियों को फिट और दुरुस्त करने के लिए यो-यो टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही साथ उनके साथ कुछ विशेष सत्र आयोजित करके उनको विश्व कप तक फिट रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि कोई खिलाड़ी अनावश्यक रूप से चोटिल न हो. लेकिन चोटिल चल रहे केएल राहुल का यो-यो टेस्ट अभी तक नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सत्र के पहले दूसरे दिन सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट कराया गया है. टेस्ट के बारे में मिली जानकारी के अनुसार Yo-Yo टेस्ट में मिले स्कोर में शुभमन गिल ने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सब पर बढ़त हासिल की है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस बार के Yo-Yo टेस्ट में शुभमन गिल सबसे आगे निकल गए हैं और अपने फिटनेस को सबसे बेहतर साबित करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है.