दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Yo-Yo टेस्ट में शुभमन गिल सबसे आगे, इस डर से नहीं हुआ केएल राहुल का टेस्ट - बल्लेबाज शुभमन गिल

Shubman Gill leads in Yo-Yo test Indian Cricket Team Camp For Asia Cup 2023- सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट कराया जा रहा है. Yo-Yo टेस्ट में मिले स्कोर में शुभमन गिल ने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है..

Shubman Gill leads in Yo-Yo test  Indian Cricket Team Camp For asia cup 2023
बल्लेबाज शुभमन गिल का यो-यो टेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 11:13 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने जाने से पहले एक अलुर में आयोजित एक विशेष शिविर में शिरकत कर रही है. यहां पर सभी खिलाड़ियों को फिट और दुरुस्त करने के लिए यो-यो टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही साथ उनके साथ कुछ विशेष सत्र आयोजित करके उनको विश्व कप तक फिट रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि कोई खिलाड़ी अनावश्यक रूप से चोटिल न हो. लेकिन चोटिल चल रहे केएल राहुल का यो-यो टेस्ट अभी तक नहीं किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सत्र के पहले दूसरे दिन सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट कराया गया है. टेस्ट के बारे में मिली जानकारी के अनुसार Yo-Yo टेस्ट में मिले स्कोर में शुभमन गिल ने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सब पर बढ़त हासिल की है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस बार के Yo-Yo टेस्ट में शुभमन गिल सबसे आगे निकल गए हैं और अपने फिटनेस को सबसे बेहतर साबित करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है.

जानकारी के अनुसार शुभमन गिल Yo-Yo टेस्ट के स्कोर का खुलासा हुआ है. उन्होंने 18.7 का स्कोर हासिल किया है, जबकि सबसे फिट माने जाने वाले विराट कोहली का स्कोर केवल 17.2 बताया जा रहा था. जिसे कोहली ने खुद शेयर किया था. आपको बता दें कि Yo-Yo टेस्ट में पास करने में पासिंग स्कोर 16.5 है.

बल्लेबाज शुभमन गिल

खेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन के सेशन में केएल राहुल भी फिटनेस ट्रेनिंग का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने Yo-Yo टेस्ट में शिरकत नहीं की.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details