IND vs AUS 1st ODI: भारत की जीत के ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को बनाया नंबर 1 - टीम इंडिया बनी नंबर 1 टीम
IND vs AUS 1st ODI: भारतीय टीम ने शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी के दमदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिग में नंबर 1 टीम का स्थान हासिल कर लिया है. भारत वनडे के अलावा टेस्ट और टी20 में भी नंबर 1 टीम बन गई है.
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मोहाली में 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 281 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. भारत अब तीन मैचों की सीरीज में बढ़त लेकर 1-0 से आगे हो गया है.
भारत की जीत के 5 हीरो भारत की जीत का हीरो कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी रहे. इस जीत के सबसे पहले हीरो एशिया कप में भारत की ओर से बैंच पर बैठने वाले सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. शमी को एशिया कप में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने गेंद से ऑस्ट्रेलिया को 5 झटके दिए. शमी को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला तो उन्होंने एशिया कप की सारी कसर निकाल दी. शमी के बाद शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार पारियां खेलकर भारत को जीत दिला दी.
शमी ने चटकाए 5 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. शमी ने इस मैच की पहली विकेट मिशेल मार्श के रूप में अपने नाम की थी. शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 5.10 की इकनॉमी से रन देते हुए 1 मेडन ओवर भी डाला. शमी ने मिशेल मार्श को 4 रन, स्टीव स्मिथ को 41 रन, मार्कस स्टोइनिस को 29 रन, मैथ्यू शॉर्ट को 2 रन और सीन एबॉट को भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
गिल ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
शुभमन गिल ने शुरुआत से आक्रमक खेल दिखाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल को 74 के निजी स्कोर पर एडम जम्पा ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 117.46 की स्ट्राइक रेट के 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 74 रन बनाए.
गायकवाड़ ने ठोका शानदार अर्धशतक
रुतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए गिल के साथ पारी की शुरुआत की और संभलकर खेला. गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत की ओर से खेलते हुए वनडे क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक था. उन्होंने 77 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 92.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 71 रनों की पारी खेली.
केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी लगाए अर्धशतक
भारत की टीम को एक समय पर 4 झटके लग चुके थे. ऐसे सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. सूर्या ने मैच के 47वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. तो वहीं, राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीन एबॉट को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 63 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 92.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 58 रन बनाए.
नंबर 1 वनडे टीम बनी इंडिया
इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है. भारत ने पाकिस्तान की टीम को पछाड़कर नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की है. अब भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी दो मैच जीत लेता है तो वो नंबर 1 की कुर्सी पर अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेगा. इसके साथ ही भारत की टीम टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी नंबर 1 बन चुके हैं.