नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल ने एक स्थान की छलांग लगाकर टॉप-5 पर जगह बना ली है. आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि शीर्ष दो पर पाकिस्तानी बैट्समैन हैं. पहले स्थान पर पाक कप्तान बाबर आजम जबकि दूसरे स्थान पर पाक क्रिकेटर फखर जमान हैं. फखर ने 8 अंकों की लंबी छलांग लगाई है.
फखर की 8 अंकों की लंबी छलांग के कारण एक बल्लेबाज को नुकसान हुआ है. फखर से पहले दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान दर दुसें को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल एक पायदान का फायदा पाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के ही इमाम उल हक हैं. छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविन वॉर्नर है. जबकि सातवें नंबर पर विराट कोहली बने हुए हैं. आठवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, नौवें नंबर पर रोहित शर्मा और दशवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मौजूद हैं.