दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODI Rankings : चौथे पायदान पर पहुंचे शुभमन गिल, टॉप-5 में तीन पाक बल्लेबाज

शुभमन गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि पहले, दूसरे और पांचवें स्थान पर पाक बल्लेबाजों का कब्जा है.

shubman gill
शुभमन गिल

By

Published : May 4, 2023, 3:46 PM IST

नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल ने एक स्थान की छलांग लगाकर टॉप-5 पर जगह बना ली है. आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि शीर्ष दो पर पाकिस्तानी बैट्समैन हैं. पहले स्थान पर पाक कप्तान बाबर आजम जबकि दूसरे स्थान पर पाक क्रिकेटर फखर जमान हैं. फखर ने 8 अंकों की लंबी छलांग लगाई है.

फखर की 8 अंकों की लंबी छलांग के कारण एक बल्लेबाज को नुकसान हुआ है. फखर से पहले दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान दर दुसें को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल एक पायदान का फायदा पाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के ही इमाम उल हक हैं. छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविन वॉर्नर है. जबकि सातवें नंबर पर विराट कोहली बने हुए हैं. आठवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, नौवें नंबर पर रोहित शर्मा और दशवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मौजूद हैं.

आईसीसी वनडे बैट्समैन रैंकिंग

टॉप-4 में मौजूद शुभमन गिल के 738 रेटिंग हैं. जबकि सातवें नंबर पर मौजूद विराट कोहली के 719 रेटिंग हैं. वहीं, 707 रेटिंग के साथ रोहित शर्मा नौवें नंबर पर है. उधर आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज टॉप-10 में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. 619 रेटिंग के साथ सिराज दूसरे नंबर पर हैं. जबकि 705 रेटिंग के साथ जोश हेजलवुड टॉप पर कायम हैं. वहीं, आईसीसी ऑलराउंडरों में भारतीय खिलाड़ी टॉप टेन से बाहर हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 13वें पायदान पर हैं.

ये भी पढ़ेंःICC Ranking : वनडे में गिल की लंबी छलांग, टी-20 में राशिद बने नंबर वन बॉलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details