नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच का खेल जारी है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 129 रनों का रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में खोया था. इस पारी में ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की है. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और फिर शुभमन गिल ने टीम का पलड़ा संभाला. शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी एक शतक जड़ दिया है. गिल ने 197 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद हैं. यह गिल का टेस्ट में दूसरा शतक है.
भारतीय टीम को 188 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. मैदान पर गिल का साथ दे रहे चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने जल्दी ही पवेलियन पहुंचा दिया है. पुजारा 42 रन बनाकर LBW आउट हो गए हैं. गिल और पुजारा ने 113 रनों की साझेदारी पारी खेली है. गिल अभी क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, शुभमन का साथ देने विराट कोहली मैदान में मौजूद हैं. शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी से ड्राइव, पुल और स्लैश लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शुभमन स्पिनर्स के खिलाफ काफी सावधानी से खेलते हुए मैदान पर नजर आए हैं, जबकि पेसर्स पर गिल हावी रहे है.