नई दिल्लीःभारत-श्रीलंका सीरीज का तीसरा और आखिरा वन डे मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक पूरा करने के साथ ही दो-दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शुभमन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेदों में 116 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइकर 119.58 का रहा. लेकिन दूसरे तरफ उनके इस धमाकेदार पारी के साथ ही गिल अभी तक 18 वनडे मैचों में 63.71 से ज्यादा की औसत और 103.84 के स्ट्राइक रेट से 892 रन बना चुके हैं.
गिल का दूसरा शतक
जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में अपना अतंरराष्ट्रीय पहले वनडे मैच खेलने वाले शुभमन गिल भारत श्रीलंका सीजीर में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में गिल ने 70 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में 21 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि तीसरे मैच में उनके बल्ले से 116 रन निकले. उन्होंने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह उनकी दूसरी वनडे सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने 2022 अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान पहला वनडे शतक मारा था. उन्होंने 130 रनों की पारी खेली थी.
गिल ने दर्ज किया रिकॉर्ड
इस मैच से पहले शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की 17 पारियों में 778 रन बना चुके थे. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इससे पहले विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की शुरुआती 17 पारियों में 757 रन बनाए थे. जबकि, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए 2022 काफी अच्छा रहा. बावजूद गिल ने उनका भी रिकॉर्ड ब्रेक किया. उन्होंने अपने 17 पारियों में 750 रन बनाए हैं. इसके साथ ही आज के मैच के बाद शुभमन गिल अपनी 18 पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. इसके अलावा 1 जनवरी 2022 से गिल के अलावा अन्य कोई भारतीय बैटर वनडे में अब तक 800 रन नहीं बना सका है. यानी गिल वनडे में रन बनाने के मामले में नंबर-1 पर हैं.
शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर
23 साल के शुभमन गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार खेल दिखा चुके हैं. उन्होंने 18 वनडे इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल 104 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा भारत के लिए 13 टेस्ट और 3 टी20 मैच भी खेले हैं. शुभमन गिल के नाम टेस्ट में 32.0 की औसत से 736 दर्ज हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं, टी20 में शुभमन गिल ने 19.33 की औसत से 58 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ेंः India vs Sri Lanka : कोहली-गिल का शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 391 रन का लक्ष्य