डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम व वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच आज शुरू होने जा रहा है. आज इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में दो युवा बल्लेबाजों के टेस्ट करियर का आगाज होने की संभावना है. यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ ईशान किशन को आज अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलने संभावना है.
ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जयसवाल से ओपनिंग करने के अलावा तीसरे क्रम में भी खेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया था, लेकिन मैच के पहले राहुल द्रविड़ से गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी इच्छा जतायी है. जिससे यशस्वी जयसवाल का ओपनिंग करना तय हो गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को मौका मिल सकता है. वह पिछले कई मैचों से बैटिंग में कुछ खास न कर पाने वाले श्रीधर भरत पर वरीयता पाएंगे. उनको ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर तैयार करने की तैयारी की जा रही है.
आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल के आगामी टेस्ट में डेब्यू के दौरान ओपनिंग करेंगे. बुधवार को डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में शुभमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार किया गया है.