दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shubman Gill vs Yashasvi Jaiswal : शुभमन गिल को 3 नंबर पर उतारेंगे कप्तान, रोहित के साथ यशस्वी करेंगे ओपनिंग - विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम व वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज से शुरू होने जा रहा है. इसमें यशस्वी जयसवाल ही कप्तान के साथ पारी शुरू करेंगे.

India vs west indies
रोहित शर्मा और क्रैग ब्रैथवेट

By

Published : Jul 12, 2023, 10:30 AM IST

डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम व वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच आज शुरू होने जा रहा है. आज इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में दो युवा बल्लेबाजों के टेस्ट करियर का आगाज होने की संभावना है. यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ ईशान किशन को आज अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलने संभावना है.

रोहित के साथ यशस्वी और ईशान

ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जयसवाल से ओपनिंग करने के अलावा तीसरे क्रम में भी खेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया था, लेकिन मैच के पहले राहुल द्रविड़ से गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी इच्छा जतायी है. जिससे यशस्वी जयसवाल का ओपनिंग करना तय हो गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को मौका मिल सकता है. वह पिछले कई मैचों से बैटिंग में कुछ खास न कर पाने वाले श्रीधर भरत पर वरीयता पाएंगे. उनको ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर तैयार करने की तैयारी की जा रही है.

आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल के आगामी टेस्ट में डेब्यू के दौरान ओपनिंग करेंगे. बुधवार को डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में शुभमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार किया गया है.

गिल और रोहित शर्मा काफी समय से भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करेंगे. कैरेबियाई धरती पर टेस्ट में पारी की शुरुआत करने के लिए भारत के लिए अब यशस्वी जयसवाल ही कप्तान के साथ उतरेंगे.

भारत व वेस्टइंडीज के आंकड़े

टेस्ट की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया और सारे सवालों का जवाब देते हुए कह दिया कि यशस्वी जयसवाल ही टेस्ट मैच में अब पारी की शुरुआत करेंगे.

रोहित बोले-

“भारतीय क्रिकेट को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की बेसब्री से तलाश थी और हमें जयसवाल के रूप में वह मिल गया है. शीर्ष पर बाएं-दाएं संयोजन हमारे लिए एक बड़ा फायदा होगा. गिल खुद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास गए थे और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की इच्छा व्यक्त की है, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे करियर में इसी स्थान पर बल्लेबाजी की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details