नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से हुई थी और अब हमें 17 सितंबर को एशिया कप का विजेता मिल जाएगा. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ शुरू हुआ ये एशिया कप अब तक काफी धमाकेदार रहा है. इस टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाजों ने बल्ले से खूब रन बनाए हैं तो वहीं, गेंदबाजों ने भी गेंद से खूब गिल्लियां बिखेरी हैं. तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में अब तक एशिया कप 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
कौन होगा लीडिंग रन स्कोरर
एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूद हैं. गिल ने इस एशिया कप में अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 275 रन निकले हैं. एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे और तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों का कब्जा है. कुसल मेंडिस 253 रनों के साथ दूसरे और सदीरा समाराविक्रमा 215 रनों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की जंग इन तीन बल्लेबाजों के बीच ही होने वाली है.