दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS ODI Series : पंड्या के लिए आसान नहीं होगा पहला वनडे, खलेगी श्रेयस अय्यर की कमी

Shreyas Iyer Ruled Out of ODI Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 17 नवंबर से शुरू हो रही है. इसी सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर कर दिये गए हैं.

Shreyas Iyer Ruled Out of ODI Series
Shreyas Iyer Ruled Out

By

Published : Mar 16, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली : शुक्रवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी. वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच दिन में 1:30 बजे शुरू होगा. पहले मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित पहला मैच नहीं खेलेंगे. रोहित के बाहर होने से हार्दिक पंड्या पर जीत की जिम्मेदारी होगी. लेकिन उन्हें श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी. अय्यर तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

टीम में उनकी जगह कौन लेगा अभी इसका घोषणा नहीं हुई. श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ) अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. उन्हें पीठ दर्द के कारण नेशनल क्रिकेट अकेडमी ( एनसीए ) भेज दिया गया था. क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने कहा, 'चोट के कारण श्रेयस को टीम से बाहर रखा गया है. वो रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए भेज दिए गए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों में से एक में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. ये सीरीज भारत ने 2-1 से जीती है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सेंचुरी बनाई.

अय्यर की चोट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर ) को भी समस्या हो सकती है. दो बार आईपीएल की चैंपियन रही केकेआर के अय्यर कप्तान हैं. आईपीएल 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. केकेआर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से 1 अप्रैल को मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले तक श्रेयस फिट हो पाते हैं या नहीं ये देखना होगा. केकेआर को उनकी गैरमौजूदगी में नया कप्तान बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें-IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स का खोजना होगा नया कप्तान व श्रेयस अय्यर का विकल्प

Last Updated : Mar 16, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details