नई दिल्ली : एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी राहत वाली खबर मिली है. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 में खेल सकते हैं, क्योंकि 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नेट पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया है.
आपको याद होगा कि श्रेयस अय्यर मार्च 2023 से ही खेल के मैदान से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल नेट सेशन में प्रैक्टिस की तस्वीरों व वीडियो को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी फिटनेस में लौट रहे हैं.
अय्यर ने आखिरी बार इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में खेला था. तभी पीठ की चोट ने उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसी के कारण अय्यर पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 और उसके बाद ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलने से भी चूक गए थे.