दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shreyas Iyer Health Update : एशिया कप में खेलने की ऐसे तैयारी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर

एशिया कप में खेलने की तैयारी करते हुए श्रेयस अय्यर की तस्वीर व वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाज की टीम में वापसी की संभावनाएं तेज हो गयीं हैं....

Shreyas Iyer Net Practice  Social Media Viral Image
एशिया कप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर

By

Published : Jul 14, 2023, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी राहत वाली खबर मिली है. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 में खेल सकते हैं, क्योंकि 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नेट पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया है.

आपको याद होगा कि श्रेयस अय्यर मार्च 2023 से ही खेल के मैदान से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल नेट सेशन में प्रैक्टिस की तस्वीरों व वीडियो को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी फिटनेस में लौट रहे हैं.

अय्यर ने आखिरी बार इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में खेला था. तभी पीठ की चोट ने उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसी के कारण अय्यर पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 और उसके बाद ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलने से भी चूक गए थे.

इस वीडियो में अय्यर को ट्रैक से बाहर निकलते हुए, गेंदबाज पर अटैक करते हुए देखा जा रहा है. यह भारतीय खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के लिए सुखद खबर है. वह एशिया कप 2023 में खेलने के लिए उपलब्ध होते हैं तो आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप में भी खेलने की संभावना बढ़ जाएगी.

आपको बता दें कि अय्यर ने कुल 42 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट प्रभावशाली 96.50 है और उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने दो शतक भी बनाए हैं और चोट लगने से पहले उन्होंने भारतीय टीम में नंबर 4 पर अपना स्थान पक्का कर लिया था.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details