नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान के रूप में चुने गए खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बारे में ताजा हेल्थ अपडेट यह मिल रहा है कि अगर वह अपनी सर्जरी के लिए हामी भरते हैं तो वह अगले 6 से 7 महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
ताजा अपडेट में बताया जा रहा है कि वह आईपीएल 2023 में अपनी नई टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी भी नहीं कर पाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर को सर्जरी कराने के लिए एनसीसी द्वारा सलाह दी गयी थी, लेकिन उन्होंने वन डे विश्वकप 2023 को खेलने के लिए सर्जरी कराने के सुझाव को फिलहाल खारिज कर दिया गया है.
ऐसी है श्रेयस अय्यर की बीमारी
श्रेयस अय्यर की बीमारी के बारे में बताया जा रहा है कि वह रीढ़ की हड्डी में उभरी हुई डिस्क की वजह से उनकी दाहिनी पिंडली में अक्सर दर्द हुआ करता है, जिसका इलाज कराना जरूरी है. इसके अभाव में बाल लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. हाल के दिनों में जब दर्द बढ़ा था तो दर्द को कम करने के लिए उन्होंने आधे दर्जन से अधिक इंजेक्शन लिए थे, लेकिन तब भी उन्होंने सर्जरी से इंकार कर दिया था.
खेल से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सर्जरी के लिए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 6-7 महीने तक खेल से बाहर रहना पड़ेगा और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप तक पूरी तरह से ठीक ही हो जाएं. इसलिए उन्होंने अपनी सर्जरी को फिलहाल टालने का फैसला किया है. साथ ही किसी अन्य वैकल्पिक इलाज के जरिए चुस्त दुरुस्त होने की कोशिश कर रहे हैं.