नई दिल्ली :भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहते हैं. श्रेयस अय्यर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो अपलोड करते रहते हैं. अय्यर का अपनी बहन श्रेष्ठा के साथ एक डांस वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल 'टम-टम' डांस फैंस को खूब लुभा रहा है. लेकिन इस बार यह वीडियो अय्यर ने नहीं बल्कि उनकी बहन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. श्रेयस और श्रेष्ठा के इस अंदाज को देखकर लोग काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं.
यह तमिल सॉन्ग टम-टम इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोग इस गाने पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. श्रेष्ठा अय्यर ने भाई श्रेयस अय्यर के साथ 'टम-टम' सॉन्ग पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो एक बास्केटबॉल कोट का है, जहां श्रेयस-श्रेष्ठा टम-टम पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्रेयस ब्लैक टी शर्ट और व्हाइट पेंट पहने हुए हैं. वहीं, श्रेष्ठा येलो एंड ब्राउन आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को श्रेष्ठा ने शनिवार 25 फरवरी को श्रेषस अय्यर को टैग करके शेयर किया था. अभी तक इस वीडियो को करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.