नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान व श्रीलंका में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 में खेलने की तैयारी कर रही है. इसके पहले एनसीए में कैंप भी लगाए जाने की चर्चा है, लेकिन भारतीय टीम के 2 मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब संभावना जताई जा रही है कि 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में यह दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे और इसीलिए भारतीय टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में कई खिलाड़ियों को आजमा रहा था.
मीडिया व खेल सूत्रों से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2023 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों की चिंता खत्म नहीं हुई है. भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए कप्तान बनाकर भेजा गया है, लेकिन भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी को लेकर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों एशिया कप 2023 में खेल नहीं सकते.