कोलंबो : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 99 फीसदी फिट हैं.
अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर चरण के मैच में चोट लगी थी. वह एशिया कप से बाहर हो गए जिनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. रोहित ने कहा, 'अक्षर को मामूली चोट है. लगता है कि एक सप्ताह या दस दिन में ठीक हो जायेगा. मुझे नहीं पता. हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है. कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं. उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो'. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं. हमें इंतजार करना होगा'.
अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार चरण के मैच में कमर में चोट लगी थी जिसके बाद वह एशिया कप नहीं खेल सके. हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर अभ्यास किया है. रोहित ने कहा, 'श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिये कुछ मानदंड तय किये गए हैं. उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिये. वह 99 फीसदी फिट है. उसको लेकर चिंता नहीं है'.