अबुधाबी:पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने सोमवार को कहा कि भारत पर पहले ही मैच में शानदार जीत से टी20 विश्व कप में उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की लय मिल गई.
भारत पर दस विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया. अब मंगलवार को नामीबिया को हराकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी.
मलिक ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब टूर्नामेंट की शुरूआत बड़ी टीम के खिलाफ हो और आप वह मैच जीत जाये तो ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्छा हो जाता है."
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: बटलर के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराया
उन्होंने कहा, "हमें लय भी मिल गई. पहले मैच में हर टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लय हासिल करने के इरादे से ही उतरती है."
पाकिस्तान के लिये पिछले 15 साल में 119 टी20 खेल चुके मलिक ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह से दबाव का सामना किया है, वह काबिले तारीफ है. पाकिस्तान टीम को यूं लगातार अच्छा प्रदर्शन करते देखना मेरे लिये सबसे बड़ी बात है. हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहा है. यह टीम का खेल है और इस मदद की जरूरत होती है."