हैदराबाद:पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले एक ऐसी खबर आई, जिसने पाकिस्तानी आवाम और दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया. न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे से ठीक पहले पूरा दौरा ही रद्द कर दिया.
बता दें, दौरा रद्द होने की वजह कोरोना वायरस नहीं रहा. इसकी वजह थी पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था. न्यूजीलैंड की सरकार ने तुरंत क्रिकेट टीम को पाकिस्तान से लौटने का आदेश दिया और इसके बाद पूरा दौरा ही रद्द करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:PAK vs NZ: न्यूजीलैंड जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अगले 48 घंटे में करेगा पाकिस्तान दौरे पर फैसला
न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी बौखला गए हैं. शोएब अख्तर ने तो न्यूजीलैंड पर पाकिस्तानी क्रिकेट की हत्या करने का आरोप लगा दिया. शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी क्रिकेट की हत्या कर दी है.
न्यूजीलैंड की टीम ने ये फैसला सरकार की चेतावनी के बाद लिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड की सुरक्षा एजेंसी के अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को होटल से स्टेडियम नहीं जाने दिया गया और कुछ देर बाद दौरा ही रद्द हो गया. न्यूजीलैंड की टीम को तुरंत स्वदेश बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें:सुरक्षा आश्वासन के बाद भी NZC ने अपनी मर्जी से सीरीज स्थगित की : PCB
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने खुद न्यूजीलैंड की पीएम से बात की, लेकिन वो खिलाड़ी की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए.