नई दिल्ली: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हारकर बाहर हो गई है. पाकिस्तान के सुपर 4 से बाहर होने के बाद से ही टीम की चारों ओर कड़ी आलोचना हो रही है. अब इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटटर शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है. शोएब ने पाकिस्तानी टीम के शर्मानाक प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को आढ़े हाथों लिया है और इसके साथ ही उन्होंने टीम के लिए एक बड़ा बयान भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और भारत का फाइनल मैच नहीं हो सकता है.
शोएब ने पाक टीम को लिए आढ़े हाथों
शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब कह रहे हैं कि, मैच आपने देख लिया है. पाकिस्तान एशिया कप से आउट हो गया है. मैच बना और जमान खान ने बनाया था. ये लड़ाका परसों उतरा था और इसने पीएसएल में बहुत ही बेहतरीन बॉलिंग की है. जितना मैच बनाया वो जमान ने बनाया शाहीन ने भी विकेट लिए लेकिन जमान ने मैच बनाया. पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने का हकदार था पूरी दुनिया देखना चाहती थी कि पाकिस्तान फाइनल खेले लेकिन वो आउट हो गया. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान इंडिया का फाइनल मैच हो नहीं सकता है. अब तक पाकिस्तान इंडिया का फाइनल कभी हुआ नहीं है. लेकिन श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंचने के लिए असली हकदार है.
शोएब ने आगे बात करते हुए कहा कि, मेरी टीम को सलाह कि कंफ्यूजन में रहे अपनी फाइनल प्लेइंग 11 तय करें और अपनी पूरी ताकत के साथ खेलें. आपके मिडिल ऑर्डर में गहराई नहीं है, आपके स्पिनर्स अच्छे नहीं हैं. अब टीम के पास मौका है कि वर्ल्ड कप से पहले वो अपनी टीम को बैक करे और एक बेहतरीन टीम के रूप में उभरकर सामने आए. इस सबके बाद भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट टीम है.