शिवम दुबे ने धोनी को लेकर बोली बड़ी बात, बताया अपनी सफलता का पूरा राज
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 1 विकेट लेने के अलावा अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने धोनी को लेकर भी बड़ी बात बोली है.
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने धमाकेदाक अंदाज में बल्लेबाजी की और एक आतिशी छक्के और तूफानी चौके के साथ मैच को खत्म किया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान जहां एक ओर बड़े-बड़े शॉट्स भी लगाए तो वहीं धैर्य और संयम का परिचय भी दिया. उन्होंने इस मैच में नाबाद 60 रनों की पारी खेली और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.
मैच के बाद शिवम दुबे ने कही बड़ी बात इस मैच के बाद जब शिवम दुबे ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए अपने प्रदर्शन को लेकर अहम बात की. सुरैश रैना ने उनसे पूछा आपके इस खेल में धोनी का कितान हाथ है और उनसे आपको कितनी टिप्स मिलीं. इस पर शिवम ने कहा, 'माही भाई ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे हमेशा एक अच्छा खिलाड़ी रेट किया, जिससे मुझे खुद पर भरोसा आया, बाकी आप मेरी बल्लेबाजी देख सकते हैं'.
प्रज्ञान ओझा उनसे पूछा बल्लेबाजी के अलवा आपकी गेंदबाजी में भी आज तेजी और अच्छा निखार देखने को मिला इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे. इस पर शिवम ने कहा,'मैं पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम के साथ था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम करता रहा, जिससे मुझे फायदा मिला है.
शिवम दुबे का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में शिवम ने 40 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 60 रनों की नाबाद पारी खेली. ये उनके टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक है. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट चटकाया. इस दौरान उनका इकोनमी 4.50 का रहा जो कि टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी के 42 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बना पाई. भारत ने शुभमन गिल 23, तिलक वर्मा 26, जितेश शर्मा 31, रिंकू सिंह 16 और शिवम दुबे 60 की बदौलत 159 रन बनाकर 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.