नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हार दिया. इस जीत के हीरो एक बार फिर शिवम दुबे रहे. उन्होंने इस मैच में पहले गेंद के साथ 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और फिर इसके बाद बल्ले से आतिशी छक्के-चौकों के साथ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्को के साथ 196.87 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 63 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी शिवम दुबे खुश नहीं नजर आए.
अर्धशतकीय पारी के बाद भी निराश दिखे शिवम
दरअसल मैच खत्म होने के बाद शिवम में ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत करते हुए मैच जल्दी खत्म ना करने को लेकर निराशा जताई है. शिवम ने कहा कि,'कैप्टन सच में खुश है. उन्होंने मेरे खेल को अच्छा बताया और कहा कि अच्छा खेले. कप्तान और मैं दोनों ही लगातार स्ट्रोक खेलते और अपने गेम को समझते हैं. हमारी योजना आक्रमण करते हुए मैच को जल्दी खत्म करने की थी. हमें खेल को पहले ही खत्म कर देना चाहिए था'.