शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले और गेंद से मचाया हल्ला, बने प्लेयर ऑफ द सीरीज - player of the series
अफगानिस्तान के साथ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में शिवम दुबे जमकर बरसे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने अफगानिस्तान के साथ पहले और दूसरे टी20 मैचों में तूफानी पारी खेली थी.
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में बल्ले और गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बावजूद उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है. शिवम ने पहले दो मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 2 अर्धशतक लगाए साथ ही उन्होंने गेंद के साथ भी 2 विकेट हासिल किए.
पहले टी20 मैच में शिवम का प्रदर्शन - भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच मोहाली में खेला गया इस मैच में शिवम दुबे ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और फिर बल्ले के साथ 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 60 की पारी खेली और भारत को मैच में 6 विकेट से जीत दिलाई.
दूसरे टी20 मैच में दुबे का प्रदर्शन - शिवम दुबे ने भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी पहले गेंद के साथ 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए और फिर बल्ले के साथ 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 63 रनों की पारी खेल फिर से अफगानिस्तन के खिलाफ भारत के 6 विकेट से जीत दिला दी.
तीसरे टी20 मैच में शिवम का प्रदर्शन - ये मैच दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इस मैच में शिवम दुबे ने पहले बल्ले के साथ 6 गेंदों का सामना करते हुए केवल 1 रन बनाया और फिर गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 25 रन दे डाले और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. इस सीरीज में शिवम दुबे ने पावर प्ले के बाद भी गेंदबाजी की और फिर उन्होंने अंतिम ओवर्स में भी गेंदबाजी की थी, साथ ही बल्ले से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
इस मैच में भारत ने 212 रन बनाए और अफगानिस्तान भी 212 रन ही बना पाई. इसके बाद सुपर ओवर हुआ और अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए. भारत भी 16 रन ही बना पाया और दूसरा सुपर ओवर हुआ जिसमें भारत ने 11 रन बनाए और अफगानिस्तान ने 1 रन पर ही अपने दोनों विकेट गंवा दिए और भारत मैच जीत गया.