दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट के 'गब्बर' ने खोले टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े राज, जानिए धोनी और कोहली में किसे बताया बेहतर कप्तान ? - शिखर धवन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कोहली और धोनी की कप्तानी में ड्रेसिंग रूम के बदलाव और फिटनेस कल्चर के बारे में भी बात की है. पढ़ें पूरी खबर.....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 5:55 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट के दोनों कप्तान कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में बात की है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में धवन ने कप्तान रोहित शर्मा से उनकी दोस्ती बारे में भी बात की है. जब धवन से धोनी की कप्तानी और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में पूछा गया तब शिखर धवन ने कहा कि धोनी बहुत शांत कप्तान हैं. धोनी भाई मैच की स्थिती की प्रवाह किए बिना शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. धोनी अपने अपने प्रभावी प्रबंधन और कौशल के लिए जाने जाते हैं.

वहीं, शिखर धवन ने विराट कोहली के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि कोहली बहुत ऊर्जावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कप्तानी के दौरान फिटनेस और कंडीशनिंग पर काफी जोर दिया. टीम में शारीरिक फिटनेस पर ध्यान की संस्कृति उनकी कप्तानी के दौरान ही बनी. उन्होंने कहा कि उनकी आक्रमक शेली टीम के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करती है.

धवन ने रोहित के साथ ओपनिंग साझेदारी के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा कि रोहित और मैंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे सफल ओपनिंग साझेदारियों में से एक बनाई है. रोहित के साथ मेरा सहयोग और शीर्ष क्रम में दूसरे छोर पर उनका समर्थन टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान करने, सफल लक्ष्य का पीछा करने और बड़े स्कोर की नींव रखने में सहायक रहा है. मैं गंभीरता से अपने कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों का श्रेय रोहित के समर्थन को देता हूं.

उन्होंने कहा है कि दूसरे छोर पर रोहित बल्लेबाजी करते हुए सांत्वना और आश्वासन देते रहते हैं. हमने मिलकर 6000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतकीय साझेदारी और 16 अर्धशतक शामिल हैं. मुझे लगता है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ पारी 2019 में मोहाली में चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रन की साझेदारी थी.

यह भी पढ़ें : 'क्रिकेट के भगवान' भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार, गेमिंग ऐप का प्रचार करते वीडियो पर जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details