नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट के दोनों कप्तान कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में बात की है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में धवन ने कप्तान रोहित शर्मा से उनकी दोस्ती बारे में भी बात की है. जब धवन से धोनी की कप्तानी और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में पूछा गया तब शिखर धवन ने कहा कि धोनी बहुत शांत कप्तान हैं. धोनी भाई मैच की स्थिती की प्रवाह किए बिना शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. धोनी अपने अपने प्रभावी प्रबंधन और कौशल के लिए जाने जाते हैं.
वहीं, शिखर धवन ने विराट कोहली के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि कोहली बहुत ऊर्जावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कप्तानी के दौरान फिटनेस और कंडीशनिंग पर काफी जोर दिया. टीम में शारीरिक फिटनेस पर ध्यान की संस्कृति उनकी कप्तानी के दौरान ही बनी. उन्होंने कहा कि उनकी आक्रमक शेली टीम के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करती है.