दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shikhar Dhawan के शानदार रिकॉर्ड के बाद भी एशिया कप टीम से अनदेखी, चीफ सलेक्टर अगरकर ने बताई इसके पीछे की वजह

Shikhar Dhawan not included in team india for asia cup 2023 : 30 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. एशिया कप में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. जिस पर भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सफाई दी है.

ajit agarkar and shikhar dhawan
अजीत अगरकर और शिखर धवन

By

Published : Aug 21, 2023, 5:04 PM IST

नई दिल्ली :श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की एंट्री को सरप्राइज पैकेज के रूप में देखा जा रहा है. वहीं रोहित शर्मा की कमान वाली इस टीम में लंबे समय तक उनके ओपनर साथी रहे बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन की अनदेखी की गई है. एशिया कप में धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है बावजूद इसके उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.

एशिया कप में खूब गरजता है शिखर धवन का बल्ला
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का एशिया कप में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. इस टूर्नामेंट में धवन के बल्ले से खूब रन निकलते हैं. एशिया कप में खेलते हुए धवन ने 9 पारियों में 59.33 के औसत और 91.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 534 रन बनाए हैं. धवन ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक और दो शतक भी जड़े हैं. धवन का सर्वाधिक स्कोर 127 रन है. इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भी एशिया कप 2023 के लिए घोषित भारत की 17 सदस्यीय टीम में धवन को शामिल न करना टीम मैनेजमेंट चौंकाने वाला फैसला है.

अजीत अगरकर ने दी सफाई
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिखर धवन को टीम में शामिल न करने के पीछे की वजह पूछी गई. इस प्रश्न का अगरकर ने जवाब दिया. अगरकर ने कहा, 'धवन ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वर्तमान में रोहित, गिल, ईशान पसंदीदा सलामी बल्लेबाज हैं'. अगरकर के इस बयान से साफ है कि धवन को वनडे विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना जायेगा. धवन एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम का भी हिस्सा नहीं हैं. शिखर धवन की ऐसी अनदेखी को देखकर माना जा रहा है कि वो अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details