नई दिल्ली :श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की एंट्री को सरप्राइज पैकेज के रूप में देखा जा रहा है. वहीं रोहित शर्मा की कमान वाली इस टीम में लंबे समय तक उनके ओपनर साथी रहे बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन की अनदेखी की गई है. एशिया कप में धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है बावजूद इसके उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
एशिया कप में खूब गरजता है शिखर धवन का बल्ला
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का एशिया कप में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. इस टूर्नामेंट में धवन के बल्ले से खूब रन निकलते हैं. एशिया कप में खेलते हुए धवन ने 9 पारियों में 59.33 के औसत और 91.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 534 रन बनाए हैं. धवन ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक और दो शतक भी जड़े हैं. धवन का सर्वाधिक स्कोर 127 रन है. इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भी एशिया कप 2023 के लिए घोषित भारत की 17 सदस्यीय टीम में धवन को शामिल न करना टीम मैनेजमेंट चौंकाने वाला फैसला है.