दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शिखर धवन की कप्तानी में कोलंबो पहुंची भारतीय टीम, क्वारंटीन में किया प्रवेश - क्रिकेट न्यूज

SLC के एक बयान के अनुसार, टीम 29 जून से 1 जुलाई तक ताज में रूम क्वारंटीन में रहेगी. इसके बाद उन्हें 2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी.

Shikhar Dhawan-led India enters week-long quarantine on arrival in Colombo
Shikhar Dhawan-led India enters week-long quarantine on arrival in Colombo

By

Published : Jun 29, 2021, 11:40 AM IST

मुंबई: भारतीय सीमित ओवरों की टीम सोमवार को श्रीलंका रवाना पहुंच गई और कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटीन में प्रवेश कर गई है. भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, "भारतीय टीम चार बजे के बाद कोलंबो पहुंची और सीधे क्वारंटीन पीरियड के लिए चली गई."

ये भी पढ़े- VIDEO: श्रीलंका के मेंडिस और डिकवेला पर लगा बायो बबल के उल्लंघन का आरोप, बोर्ड ने कराई घर वापसी

शिखर धवन की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

SLC के एक बयान के अनुसार, टीम 29 जून से 1 जुलाई तक ताज में रूम क्वारंटीन में रहेगी. इसके बाद उन्हें 2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी.

5 जुलाई से वे क्वारंटीन से बाहर होंगे लेकिन बायो-बबल के अंदर रहेंगे और टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार अभ्यास या आराम करेंगे.

बयान के मुताबिक, सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम का कार्यक्रम:

29 जून से 1 जुलाई, 2021 तक होटेल में क्वारेंटीन

2 से 04 जुलाई, 2021 तक क्वारेंटीन / अभ्यास

05 से 12 जुलाई, 2021 तक अभ्यास / आराम

भारतीय टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं.

धवन ने रविवार को बताया था कि टीम कोलंबो पहुंचने के तीन दिन बाद अभ्यास शुरू करेगी.

ये भी पढ़े- महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने पहले वनडे में भारत को 8 विकेट से हराया

भारतीय टीम इस प्रकार है:

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया

नेट गेंदबाज: इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details