मुंबई: भारतीय सीमित ओवरों की टीम सोमवार को श्रीलंका रवाना पहुंच गई और कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटीन में प्रवेश कर गई है. भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. टीम में 20 खिलाड़ी और पांच नेट गेंदबाज शामिल हैं.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, "भारतीय टीम चार बजे के बाद कोलंबो पहुंची और सीधे क्वारंटीन पीरियड के लिए चली गई."
शिखर धवन की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.
SLC के एक बयान के अनुसार, टीम 29 जून से 1 जुलाई तक ताज में रूम क्वारंटीन में रहेगी. इसके बाद उन्हें 2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन में अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी.
5 जुलाई से वे क्वारंटीन से बाहर होंगे लेकिन बायो-बबल के अंदर रहेंगे और टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार अभ्यास या आराम करेंगे.
बयान के मुताबिक, सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम का कार्यक्रम:
29 जून से 1 जुलाई, 2021 तक होटेल में क्वारेंटीन