नई दिल्ली:बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने गुरुवार को कहा, शिखर धवन जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए उन्होंने सोचा कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज के पास एक मौका था टी-20 विश्व कप में खेलने का, जो कि 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा.
एमएसके ने आईएएनएस से कहा, यह एक संतुलित टीम है. एमएसके ने कहा, हाल ही में शिखर जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए, मुझे लगता है कि उनके पास एक अवसर था. लेकिन आप एक अलग पक्ष को देखें तो किशन को एक फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और वह उस जगह के हकदार हैं. लेकिन कहीं न कहीं मुझे लगा कि शिखर को भी टीम में रखा जा सकता था. क्योंकि वह बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें:Big News: Team India का एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, मैनचेस्टर में अभ्यास सत्र रद्द
46 साल के एमएसके ने साल 2016 से 2020 तक मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में काम किया था. महेंद्र सिंह धोनी को टीम में मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ टीम के मेंटर के रूप में शामिल करने के निर्णय से भी एमएसके खुश हैं. एमएसके ने कहा, पूर्व कप्तान धोनी टीम में सभी को जानते हैं.
उन्होंने कहा, धोनी को मेंटर के रूप में चुनना एक अद्भुत निर्णय है, उनके शामिल होने से टीम प्रबंधन को फायदा होगा. क्योंकि माही हर किसी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं.