हैदराबाद:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस समय दोनों टीमें T-20 सीरीज खेल रही हैं. बीते दिन शनिवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम को चार विकेट से हार मिली. लेकिन इस हार के बीच भारत की एक खिलाड़ी खूब चर्चा में आ गई हैं और उनको जमकर तारीफें भी मिल रही हैं.
बता दें, इस खिलाड़ी का नाम है गेंदबाज शिखा पांडे. शिखा ने इस मैच में ऐसा काम किया है कि देखने वाले हैरान रह गए. उन्होंने अपनी एक गेंद से ऐसा कमाल किया कि अच्छे-अच्छों को हैरानी हो जाए. मैच के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसने बल्लेबाज को तो परेशान किया ही किया, लेकिन देखने वाले भी भौचक्के रह गए.
भारतीय महिला टीम की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. एलिसा हिली ने पहली ही गेंद पर चौका मारा था. ये ओवर डाल रही थीं शिखा पांडे. लेकिन इसके बाद अगली गेंद शिखा ने जिस तरह से फेंकी, वो हिली के डंडे ले उड़ी.
यह भी पढ़ें:IPL: पहले क्वॉलीफायर में भिड़ेंगी CSK और DC, एलिमिनेटर में RCB vs KKR का मुकाबला