नई दिल्ली:भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को कोविड- 19 संक्रमण से उबरने के पश्चात 'फिट टू फ्लाई' (उड़ान भरने के लिए फिट) परीक्षण से गुजरना होगा.
इन तीनों ने ब्रिटेन के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार 10 दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है. लेकिन स्वदेश रवाना होने से पूर्व उन्हें आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के अलावा फिट टू फ्लाई परीक्षण में भी खरा उतरना होगा. भारतीय खेमे में कोविड- 19 संक्रमण के मामले आने के कारण पिछले हफ्ते मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रद्द करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:T-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, शास्त्री, अरूण और श्रीधर कोविड- 19 से उबरने के बाद शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, वे पृथकवास भी पूरा कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, हालांकि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार उड़ान भरने के लिए फिट होना सुनिश्चित करने के लिए उनका सीटी स्कोर 38 से ज्यादा होना चाहिए, तभी वे उड़ान भर पाएंगे। हम उनके अगले दो दिन में उड़ान भरने की उम्मीद कर रहे हैं, अगर उनका सीटी स्कोर सही रहता है तो.
सीटी (सीटी स्कैन) स्कोर से एक संक्रमित व्यक्ति में वायरस के असर का पता चलता है और उसके फेंफड़ों में कितना संक्रमण हुआ था. अगर सीटी स्कोर ज्यादा है तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति उबर गया है और माना जाता है कि लंबी फ्लाइट के लिये व्यक्ति का सीटी स्कोर 40 होना चाहिए.