नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे मैच की सीरीज में नजरंदाज किए जाने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया में तरह तरह के सवाल उठाए. वहीं अब इस मामले में केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल खड़ा करते हुए एक ट्वीट किया है.
भारत व श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नज़रअंदाज किया गया है. इनकी जगह टीम में ईशान किशन व केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाने की तैयारी है. इसीलिए तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं मिली है. अब इस मामले पर राजनीतिक तगड़ा लगाने की कोशिश की जा रही है. संजू के सेलेक्शन न होने पर केरल से ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि टीम में सेलेक्शन के लिए और कितने रन का औसत होना चाहिए.