हैदराबाद/मुंबई:दक्षिण अफ्रीका में पिछली टेस्ट सीरीज में नेट्स के दौरान कंधे में चोट लगने वाले भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को सूचित किया है कि उन्हें ठीक होने में दो सप्ताह और लगेंगे.
इसका प्रभावी अर्थ यह है कि पालघर का रहने वाला यह शीर्ष ऑलराउंडर मुंबई के लिए अगले दो रणजी ट्रॉफी मैचों में नहीं खेल पाएगा, जिसने रिकॉर्ड 41 बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कंधे पर गेंद लगने से घायल हुए शार्दुल वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया, 'उन्होंने एमसीए को सूचित किया है कि उन्हें कवर करने के लिए दो और सप्ताह लगेंगे. हम एनसीए से आधिकारिक संचार का भी इंतजार कर रहे हैं'.