नई दिल्ली : ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मिताली पारुलकर के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों की 29 नवंबर 2022 को सगाई हुई थी. मुंबई में उनके सगाई समारोह में रोहित शर्मा सहित नजदीकी रिश्तेदार व दोस्त पहुंचे थे. शार्दुल और मिताली के घर पर शादी के रस्में शुरू हो गई हैं. शार्दुल भी अपने घर पर चल रहीं शादी की रस्मों के दौरान खूब झूमते नजर आए. मिताली पारुलकर बिजनेसवुमैन हैं.
शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur ) और मिताली पारुलकर ( Mittali Parulkar ) के घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शार्दल इन रस्मों को खूब एंजॉय कर रहे हैं. मिताली के घर भी शादी के रिति-रिवाज शुरू हो गए हैं. मिताली भी शादी के रस्म और रिवाजों का लुत्फ उठा रही हैं. दोनों की शादी को लेकर फैंस भी बेहद खुश हैं. आने वाल सोमवार ( 27 फरवरी ) को दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे.
शार्दूल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. इस सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से दो टेस्ट मैच हार चुकी है. तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च से इंदौर में और चौथा व आखिरी मुकाबला 9-13 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
शार्दुल ठाकुर को लगी हल्दी
इसे भी पढ़ें-Athiya Rahul Romantic Video : अथिया-राहुल शादी की आफ्टर पार्टी में दिखे रोमांटिक, वारयल हुआ KISSING वीडियो
शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur ) भारत के लिए 67 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में उनके नाम 107 विकेट हैं. शार्दुल ने 12 अक्टूबर 2018 को हैदराबाद नें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 31 अगस्त 2017 को शार्दुल ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. टी20 अंतरराष्ट्रीय में शार्दुल ने 21 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था.