नई दिल्ली : 31 साल के शार्दुल ठाकुर आज मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे. कई दिनों तक शादी की रस्में पूरी करने के बाद दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे. शार्दुल के शादी में साथी खिलाड़ियों ने खूब रंग जमाया. श्रेयस अय्यर भी शार्दुल की शादी में की रस्मों के दौरान पहुंचे और अपने गाने से समां बांध दिया. मुझ को बता दे कोई... गाने पर शार्दुल और मिताली ने रोमांटिक डांस किया. दोनों का डांस देखकर दोस्त रिश्तेदार बेहद खुश हुए.
शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur ) और मिताली शादी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. दोनों रिश्तेदारों और खास दोस्तों के साथ नाच-गाकर इन बेहद कीमती पलों का लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों पारंपरिक तरिके से शादी कर रहे हैं. शार्दुल जहां हैंडसम नजर आ रहे हैं वहीं मिताली भी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. दोनों एक-साथ ऐसे दिख रहे हैं जैसे इक-दूजे के लिए बने हों. दूल्हे और दुल्हन को लोग अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
मिताली बिजनेस वुमैन हैं
मिताल पारुलकर ( Mitali parulkar ) बैकरी का बिजनेस करती हैं. वो मुंबई के ठाणे में 'ऑल द जैज' नाम से बैकरी चलाती हैं. कई साल से ये काम कर रही हैं. उनकी बिजनेस में काफी रुचि है. शायद इसी कारण वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. उनका पूरा ध्यान बिजनेसमैन की तरह अपने बिजनेस को बढ़ाने पर है. मिताली इंस्टा पर हैं. लेकिन उन्होंने अपना अकाउंट लॉक कर रखा है. शार्दुल और मिताली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद हैं.
इसे भी पढ़ें-Shardul Thakur marriage : शार्दुल ठाकुर जल्द बनेंगे दूल्हा, जानिए कब लेंगे 7 फेरे
शार्दुल शादी के बाद वनडे सीरीज में दिखेंगे
18 दिन बाद शार्दुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखेंगे. भारतीय टीम कंगारूओं के साथ तीन वनडे खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को वानखेड़ स्टेडियम मुंबई, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा. भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं.