ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले विश्व कप से पहले अंडर-19 महिला क्रिकेटरों के लिए नियमों में बदलाव चाहती है शांता रंगास्वामी - शांता रंगास्वामी

ICC ने हाल में घोषणा की थी कि महिलाओं का आयु वर्ग का विश्व कप अगले साल होगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

Shanta Rangaswamy wants changes in rules for Under-19 women cricketers ahead of first World Cup
Shanta Rangaswamy wants changes in rules for Under-19 women cricketers ahead of first World Cup
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने बोर्ड को पत्र लिखकर महिला क्रिकेटरों के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में खर्चे के भुगतान की नीति में संशोधन के अलावा अगले साल होने वाले महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम के चयन के लिए नियम में बदलाव की मांग की है.

आईसीसी ने हाल में घोषणा की थी कि महिलाओं का आयु वर्ग का विश्व कप अगले साल होगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

BCCI सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि शीर्ष अधिकारियों को रंगास्वामी का पत्र मिला है जिसमें महिला क्रिकेटरों के लिए मौजूदा अंडर-19 नियम और सीनियर टीम की सदस्यों के लिए अस्पताल में भर्ती की योजना का जिक्र है.

ये भी पढ़ें-Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका

रंगास्वामी के इस पत्र की प्रति पीटीआई के पास है जिसके अनुसार, "बीसीसीआई की नीति है कि अगर घरेलू अंडर-19 टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी चार साल खेला है तो वह अंडर-19 चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकता फिर चाहे उसकी उम्र 19 साल से कम हो. अधिक क्रिकेटर तैयार करने के लिए ऐसा किया गया."

शेफाली वर्मा और रिचा घोष जैसी सीनियर टीम की सदस्य अगले साल अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेने की पात्र हैं.

चार साल के नियम में राहत देने की मांग करते हुए उन्होंने लिखा, "जब बात विश्व कप की आती है तो सुनिश्चित होना चाहिए कि जिन्होंने भी 19 साल पूरे नहीं किए हों वे चयन के लिए उपलब्ध हों, फिर चाहे वे कितने भी साल अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट खेले हों."

ABOUT THE AUTHOR

...view details