मेलबर्न:आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को घोषणा की कि दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जबकि देश के क्रिकेट बोर्ड ने इस महान खिलाड़ी के सम्मान में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया.
मॉरिसन ने कहा कि वार्न के आकस्मिक निधन ने आस्ट्रेलियाई सकते में हैं तथा संघीय और विक्टोरिया सरकार, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और उनके परिवार द्वारा हमारे सर्वकालिक महानतम क्रिकेटरों में से एक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मॉरिसन ने कहा, वार्न की राष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए उनके परिवार के पास राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की पेशकश की जाएगी. यह वार्न के परिवार के साथ परामर्श से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:वॉर्न का आखिरी ट्वीट: 12 घंटे पहले रॉड मार्श के निधन पर जताया था शोक, अब खुद ही नहीं रहे
इस बीच एमसीजी (मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड) में ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम भी वार्न के नाम पर रखने का फैसला किया गया. विक्टोरिया के पर्यटन और खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डैनियल एंड्रयूज, एमसीसी ट्रस्ट के अध्यक्ष स्टीव ब्रैक्स और एमसीसी के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स के साथ परामर्श करने के बाद शनिवार की सुबह यह घोषणा की.