दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड का वॉर्न ने किया समर्थन, बोले- उनको टीम से बाहर करना सही नहीं - ICC T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस क्रम में उनको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम से बाहर बिठाया जा सकता है.

Shane Warne  डेविड वार्नर  शेन वॉर्न  आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप  आईसीसी  Sports News in Hindi  खेल समाचार  David Warner  ICC T20 World Cup  ICC
Shane Warne Statement

By

Published : Oct 22, 2021, 1:17 PM IST

सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन शेन वॉर्न ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का समर्थन करते हुए कहा, उन्हें 23 अक्टूबर को आईसीसी टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया, जिसने दुनिया के सबसे मजबूत टीमों से एक होने के बावजूद कभी टी-20 विश्व कप नहीं जीता है. शनिवार को अबू धाबी में 'सुपर 12' ग्रुप-1 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने जा रही है.

डेविड वार्नर पिछले एक साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ, जिसमें से वह पहले फेस के दौरान कप्तान थे, जिसके कारण उनकी टीम अंतिम स्थान पर रही. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन कप्तान बनाने के बाद उनका फॉर्म खराब रहा, उन्हें दुबई में कुछ मैच खिलाने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:सबसे ज्यादा विकेट चटकाने और बल्ले से कमाल दिखाने वाले टॉप-10 प्लेयर

आईसीसी टी-20 के अभ्यास मैचों में भी ऑस्ट्रेलियाई की खराब फॉर्म जारी रही, जिसके कारण कप्तान आरोन फिंच नहीं चाहेंगे कि अहम मैचों में उनकी सलामी बल्लेबाजी फेल रहे. वहीं, वॉर्नर का समर्थन करते हुए वॉर्न ने उनको टीम में शामिल करने की वकालत की है.

वार्न ने शुक्रवार को सेन ब्रेकफास्ट से कहा, मेरे लिए, डेवी वार्नर एक क्लास एक्ट है. ठीक है, उसका कुछ दिनों से खराब प्रदर्शन रहा है. क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट का ज्यादा मैच नहीं खेला. इसलिए वह थोड़ा आउट ऑफ फॉर्म में हैं.

यह भी पढ़ें:Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं

वार्न ने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि वह उस तरह का खिलाड़ी है, जो बड़े मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. यह एक क्लिच है, लेकिन उनमें क्लास है. मुझे वास्तव में लगता है कि डेविड के साथ भी ऐसा ही है. मुझे वास्तव में लगता है कि वह बहुत गतिशील हैं.

वार्न ने कहा, अगर 34 साल के खिलाड़ी बोर्ड पर कुछ रन लगाते हैं, तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह टूनार्मेंट के खिलाड़ियों में से एक बन उभर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details