नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोविड पॉजिटिव होने के चलते आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 32 साल के तेज गेंदबाज मोहाली नहीं पहुंचे है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाना है. टीम के मोहाली पहुंचने पर बीसीसीआई और टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली.
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शहर पहुंच गई है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शमी की जगह उमेश यादव को नामित किया है. बीसीसीआई ने इन दोनों खबरों की पुष्टि कर दी है.
वहीं, तमिलनाडु में इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेली जा रही है. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सैनी नॉर्थ जोन के लिए खेल रहे थे. इस समय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले चल रहे हैं. सैनी का बाहर होना नॉर्थ जोन के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है. भारत के इस तेज गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग की समस्या थी और उन्हें सैलम में साउथ जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन के मैच में गेंदबाजी से हटना पड़ा. वहीं सैनी भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.