दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी कोरोना पॉजिटिव, नवदीप सैनी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज से बाहर

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शमी की जगह उमेश यादव को नामित किया है.

Shami tests positive for Covid 19  Mohammed Shami  umesh yadav  india vs australia  india vs australia t20 series  शमी कोरोना पॉजिटिव  मोहम्मद शमी  उमेश यादव  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
Mohammed Shami

By

Published : Sep 18, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोविड पॉजिटिव होने के चलते आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 32 साल के तेज गेंदबाज मोहाली नहीं पहुंचे है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाना है. टीम के मोहाली पहुंचने पर बीसीसीआई और टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली.

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शहर पहुंच गई है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शमी की जगह उमेश यादव को नामित किया है. बीसीसीआई ने इन दोनों खबरों की पुष्टि कर दी है.

वहीं, तमिलनाडु में इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेली जा रही है. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सैनी नॉर्थ जोन के लिए खेल रहे थे. इस समय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले चल रहे हैं. सैनी का बाहर होना नॉर्थ जोन के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है. भारत के इस तेज गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग की समस्या थी और उन्हें सैलम में साउथ जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन के मैच में गेंदबाजी से हटना पड़ा. वहीं सैनी भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से शुरू करेगा 'टैक्टिकल सब्स्टीट्यूट' खिलाड़ी नियम

शमी पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. माना जा रहा था कि सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 में नहीं चुनने का फैसला किया था, लेकिन एशिया कप में युवा गेंदबाजों के प्रदर्शन और जसप्रीत बुमराह-हर्षल पटेल जैसे प्रमुख गेंदबाजों की फिटनेस के कारण फिर से उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया गया.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

भारत ए टीम :पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर , उमरान मलिक, ऋषि धवन, राज अंगद बावा.

Last Updated : Sep 18, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details