दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 2nd test : 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

indian batsman cheteshwar pujara
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा

By

Published : Feb 18, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. पुजारा के नाम ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है जिसे कोई भी बल्लेबाज हासिल नहीं करना चाहेगा. भारत की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए पुजारा हॉल ऑफ शेम में शामिल हो गए हैं. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा 100वें टेस्ट मैच में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले कुल सातवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया था. गावस्कर ने अपनी स्पीच में कहा था कि वो आशा करते हैं कि अपने 100वें टेस्ट मैच में पुजारा शानदार शतक लगायेंगे और ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे. लेकिन अपने 100वें मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा दुर्भाग्यवश नाथन लियोन की गेंद पर शून्य पर आउट होकर हॉल ऑफ शेम में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 2nd Test Match: 100 टेस्ट मैच क्लब में शामिल होने पर गावस्कर का पुजारा को स्पेशल तोहफा, की ये खास मांग

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के बाद अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अगर हम इस शर्मानाक रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो पुजारा से पहले छह बल्लेबाजों के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और मार्क टेलर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक, न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम के साथ-साथ भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर के नाम भी 100वें टेस्ट में शून्य के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

(आईएएनएस इनपुट)

Last Updated : Feb 18, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details