दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL के बाकी मैच खेलने के लिए शाकिब और मुस्ताफिजूर को एनओसी नहीं: BCB अध्यक्ष - क्रिकेट न्यूज

हरफनमौला शाकिब और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर आईपीएल में क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं.

Shakib and mustafizur may miss the remainder of IPL says BCB president
Shakib and mustafizur may miss the remainder of IPL says BCB president

By

Published : Jun 1, 2021, 3:11 PM IST

ढाका: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजूर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिए जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

हरफनमौला शाकिब और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर आईपीएल में क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं.

IPL बायो बबल में कोरोना संक्रमण आने के बाद लीग चार मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी. इसके बाकी मैच सितंबर में कराए (संभवत: 19 सितंबर से) जाने की संभावना है.

नजमुल ने स्थानीय चैनल से कहा, "हमारी अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं को देखते हुए एनओसी देने की संभव नहीं है. उन्हें एनओसी नहीं दी जा सकती. टी20 विश्व कप आने वाला है और हर मैच अहम है."

बांग्लादेश को उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखलाएं खेलनी है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल में भाग नहीं लेंगे. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अभी उसने खिलाड़ियों से इस बारे में बात नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details