नई दिल्ली : शाकिब ने टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के साथ-साथ टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज हैं. चटगांव में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशल मैच में 22 रनों पर 5 विकेट झटकते हुए टी-20 में नंबर 1 गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के टिम साउदी के 134 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या पर बढ़त बनाते हुए व टी-20 रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं.
टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज शाकिब के 265 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या के 250 अंक हैं. इसके साथ ही साथ तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मौजूद हैं, जिनके 230 अंक हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान ऑलराउंडर शादाब खान चौथे स्थान पर दिख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को पगबाधा आउट करने के बाद शाकिब इस मुकाम पर पहुंच गए. शाकिब अल हसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6.8 की इकॉनमी रेट के साथ और 20.67 की औसत से 136 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम टी20 मैचों में 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी हैं.