नई दिल्ली : एशिया कप 2022 का आयोजक श्रीलंका है, पर मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे हैं. T-20 प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022 ) उन प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक प्रतियोगिता की तरह है जो भारत-पाकिस्तान के मैच (India vs Pakistan Cricket Match) देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. एशिया महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाड़ी भी एक-दूसरे के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं, लेकिन उसके पहले जब इन देशों के खिलाड़ी आपस में मिले तो मैदान का माहौल कुछ अलग दिखा।
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खेलते समय चाहे जैसे खेलते हों पर फील्ड के बाहर एक दूसरे के प्रति कुछ अलग व्यवहार होता है. India vs Pakistan के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल, विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत ने पाक के गेंदबाज शाहीन अफरीदी से मुलाकात (Shaheen Afridi Virat Kohli Meat Before India vs Pakistan Cricket Match) कर हाल जाना और उनकी चोट के बारे में पूछते हुए खेल भावना का परिचय दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ट्विटर हैंडल से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के भारतीय खिलाड़ियों के मिलने-जुलने का वीडियो का पोस्ट करते हुए लिखा है.. The suspense is over! Let's listen to the conversation between शाहीन अफरीदी और कोहली.
पीसीबी द्वारा शेयर किए गए एक और वीडियो में चोटिल शाहीन शाह अफरीदी प्रैक्टिस ग्राउंड के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल सबसे पहले सामने से आते हुए दिख रहे हैं. चहल को देखकर अफरीदी खड़े होकर आपस में बात करते हैं. चहल भी उनका हालचाल लेते हुए खुशी-खुशी गले मिलते हैं. इसके बाद विराट कोहली, पंत और राहुल ने शाहीन अफरीदी की चोट का हाल जानने के लिए आपस में बातचीत की.
आपको बता दें कि दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक 13 मैचों में एशिया की शीर्ष छह टीमें एशिया कप ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी, जो 38 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात में शुरू किया गया था. एशिया कप का शुभारंभ एक अच्छे समय पर किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी ने एशिया कप को अंतिम बार 2018 में यूएई में आयोजित करने के बाद 2020 से 2022 तक स्थगित करने के लिए मजबूर किया. फिर, द्वीप राष्ट्र में भारी आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक संकट के कारण एशिया कप को श्रीलंका से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था.