कराची:एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शाहीन को चार से छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है.
एशिया कप 2022 से बाहर हुए शाहीन अफरीदी - शाहीन शाह अफरीदी
एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा. वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का महामुकाबला खेला जाएगा यानी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी.
![एशिया कप 2022 से बाहर हुए शाहीन अफरीदी Asia Cup 2022 Shaheen Afridi Shaheen Afridi ruled out of Asia Cup 2022 एशिया कप 2022 शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप 2022 से बाहर हुए शाहीन अफरीदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16153378-thumbnail-3x2-sha.jpg)
बोर्ड ने कहा कि शाहीन टी-20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह अक्टूबर तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे जब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज होनी है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होगा. शाहीन को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी. दुबई में होने वाले एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा.
यह भी पढ़ें:भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया, सीरीज पर कब्जा