नई दिल्ली: जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए हैं. शाहबाज घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. वे पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं.
दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर को ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे कप मैच में फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी. इसी के चलते वो अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. सुंदर इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार फॉर्म में थे और उनके प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने की उम्मीद थी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, हां वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे कप मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी है. उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरना होगा.