दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's World Cup Team : ICC अंडर19 वुमंस टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुईं शेफाली, श्वेता, पार्शवी - वुमंस टी20 वर्ल्ड कप टीम

शेफाली वर्मा, श्वेता सहरावत और पार्शवी चोपड़ा आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप टीम में शामिल हुई हैं. टीम की कप्तान इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को बनाया गया है. शेफाली और श्वेता के बल्ले से वर्ल्ड कप में जमकर रन निकले. जबकि पार्शवी की फिरकी के आगे कई दिग्गज बल्लेबाज टिक नहीं पाए.

Shefali Verma Shweta Sehrawat and Parshvi Chopra
शेफाली वर्मा श्वेता सहरावत और पार्शवी चोपड़ा.

By

Published : Jan 30, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्लीः भारत की ट्रॉफी विजेता कप्तान शेफाली वर्मा, उनकी सलामी जोड़ीदार श्वेता सहरावत और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को टूर्नामेंट की आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. शेफाली पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और बेस्ट स्ट्रेटजी से टॉप पर रहीं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और चार छक्के लगाए. वह 172 रनों के साथ टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. शेफाली ने गेंद से भी कमाल दिखाया. शेफाली ने 7 मैच में केवल 5.04 की इकॉनमी रेट से चार विकेट झटके.

वहीं, टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहले अंडर19 महिला टी20 विश्व कप के विजेता के रूप में उभरा, जो महिला क्रिकेट में देश की पहली ट्रॉफी लेकर आया. टूर्नामेंट की स्टार प्लेयर रहीं भारत की उप-कप्तान श्वेता सहरावत ने टूर्नामेंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रनों की शानदार पारी से की. उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 74 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 61 रन भी बनाए. श्वेता ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में 99 के औसत और 139.43 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए.

वहीं, स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने टूर्नामेंट की धीमी शुरूआत की, भारत के पहले तीन मैचों में केवल दो विकेट लिए. हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट के अंत में इसकी भरपाई कर दी और 6 मैचों में 11 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं. अंतिम सुपर सिक्स मैच में पार्शवी श्रीलंका के लिए खतरनाक गेंदबाज साबित हुईं. उन्होंने 5 रन देकर 4 विकेट के साथ वापसी की. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीत में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि फाइनल में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जिसमें इंग्लैंड की शीर्ष स्कोरर रयान मैकडोनाल्ड-गे का विकेट भी शामिल था.

टूर्नामेंट की टीम में इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है, जिन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी जीता. वहीं, इंग्लैंड की लेग स्पिनर हन्ना बेकर और स्पिन गेंदबाज एली एंडरसन भी शामिल हैं. टूर्नामेंट की टीम में अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड की बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, श्रीलंका की हरफनमौला देवमी विहंगा, बांग्लादेश की बड़े-हिटिंग बल्लेबाज शोरना एक्टर, दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर कराबो मेसो, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मैगी क्लार्क और पाकिस्तान की बाएं हाथ के स्पिनर एनोशा नासिर शामिल हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Women's Under-19 T20 World Cup: स्केटिंग की शौकीन पार्श्वी के लिए अब क्रिकेट ही है जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details