दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिसबाह, वकार का इस्तीफा आदर्श स्थिति नहीं: शादाब खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को घोषणा की थी कि मिसबाह और वकार ने त्यागपत्र दे दिया है तथा पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को कुछ समय के लिये अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.

By

Published : Sep 10, 2021, 1:43 PM IST

कराची: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान शादाब खान ने स्वीकार किया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के अचानक इस्तीफा देने से जो स्थिति पैदा हुई वह आदर्श नहीं थी लेकिन टीम आगामी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को देखते हुए किसी तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रहने की कोशिश कर रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को घोषणा की थी कि मिसबाह और वकार ने त्यागपत्र दे दिया है तथा पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को कुछ समय के लिये अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.

शादाब ने कहा, "मैं उनके फैसले पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन एक टीम के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हाल के घटनाक्रम से हमारे शिविर में किसी तरह की नकारात्मक भावना पैदा न हो क्योंकि यह हमारे लिये आदर्श स्थिति नहीं होगी."

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने इन 2 बड़े खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान उन चीजों पर है जो हम कर सकते हैं. हम इससे इतर नहीं सोचना चाहते हैं. जल्द ही टी20 विश्व कप होना है और हमारा ध्यान स्वयं को उसके लिए तैयार करने पर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details