नई दिल्ली: फिल्म शाबाश मिट्ठू का पहला गाना 'फतेह' मंगलवार 28 जून को यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. तापसी पन्नू की आगामी फिल्म शाबाश मिट्ठू का नया गाना फतेह जोश से भरा है और क्रिकेट के ग्राउंड की सैर कराता है. साथ ही तापसी अपने बैट से चौके-छक्के जड़ती नजकर आ रही हैं. यह फिल्म महान महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े तथ्यों और उनके स्ट्रगल को दिखाया जाएगा.
फिल्म में मिताली के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के सफर और मुश्किलों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. 39 साल की मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल प्रतिनिधित्व किया और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की.