दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केकेआर के खिलाफ हार के बावजूद कई सकारात्मक चीजें हुईं: दिल्ली कैपिटल्स कोच - स्पोर्ट्स न्यूज

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, "आवेश खान (3/13) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की. यह मैच के सकारात्मक पहलू हैं. हम देख सकते हैं कि खिलाड़ी दबाव में प्रदर्शन कर रहे हैं."

Several positives despite defeat to KKR: DC coach Amre
Several positives despite defeat to KKR: DC coach Amre

By

Published : Sep 30, 2021, 7:54 AM IST

शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि किसी भी चीज से ज्यादा मायने टीम का प्रयास करना रखता है. दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ मंगलवार को हुए मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

आमरे ने कहा, "हमें पता है कि आईपीएल में उतार-चढ़ाव आते हैं और हमें ऐसे मुकाबले भी मिलते हैं. हालांकि, कोचिंग ग्रुप टीम के प्रयास से खुश है. कठिन स्थिति के बावजूद ऋषभ पंत आखिरी ओवर तक डटे रहे जिसने हमें लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. गेंदबाजी में भी हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा किया और यह सुनिश्चित किया कि केकेआर आसानी से लक्ष्य हासिल नहीं कर सके."

ये भी पढ़ें- IPL 2021 : मैक्सवेल की तूफानी पारी, RCB ने राजस्थान को सात विकेट से हराया

उन्होंने कहा, "आवेश खान (3/13) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की. यह मैच के सकारात्मक पहलू हैं. हम देख सकते हैं कि खिलाड़ी दबाव में प्रदर्शन कर रहे हैं."

आमरे ने कहा कि केकेआर के खिलाफ मिली हार टीम को आने वाले मुकाबलों में और भी ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगी.

आमरे ने कहा, "जब आप हारते हैं तो आने वाले मुकाबले के लिए और प्रयास करते हैं. सभी मुकाबले महत्वपूर्ण है और हम हर मैच में अपना 100 फीसदी देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details