नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से T20 सीरीज हारने के बाद एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी में जुटी हुई है. इन दोनों सीरीज के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की एक सीरीज भी खेलनी है. इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के बीच की मुलाकात की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. इस मीटिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं. लेकिन खेल सूत्र इसे एक रुटीन मीटिंग बता रहे हैं.
खेल जानकारों की मानें तो राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कॉन्ट्रैक्ट 19 नवंबर को पूरा होने रहा है और इसी दिन भारत में होने वाले विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच भी खेला जाएगा. ऐसे में उनके असाइनमेंट के रिन्यूअल और उनके कार्यकाल को बढ़ाए जाने को भी लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. अगर भारतीय क्रिकेट टीम का परफॉर्मेंस एशिया कप 2023 और विश्व कप क्रिकेट 2023 में अच्छा नहीं रहा तो ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ को अगले कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक्सटेंशन मिलने की संभावना काफी कम होगी. वहीं अगर टीम विजेता बनकर उभरती है तो राहुल द्रविड़ की चांदी रहेगी.
क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ और जय शाह के बीच मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली थी और इसके लिए राहुल द्रविड़ को जय शाह के बुलावे पर उनके होटल जाना पड़ा था. उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अपनी एक निजी यात्रा पर अमेरिका गए हुए थे.