दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA Test: बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज यानी 27 दिसंबर 2021 को मैच का दूसरा दिन है. बारिश के कारण दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर 2021 का खेल बर्बाद हो गया.

IND vs SA 1st Test  KL Rahul  BCCI  Virat Kohli  Team India  ajinkya rahane  India Tour Of South Africa  Cricket News  South Africa Team  Mayank Agarwal  KL Rahul  Sports News
IND vs SA 1st Test

By

Published : Dec 27, 2021, 6:36 PM IST

हैदराबाद:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका. केएल राहुल के शतक से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

दरअसल, जिस बात का डर था वही हुआ. मूसलाधार बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया, इसलिए अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया. मंगलवार को खेल अपने निर्धारित समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे पर शुरू होगा. तीसरे सेशन में अतिरिक्त आधे घंटे का खेल होगा.

पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज भारत की ओर से मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली रहे. मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए. पुजारा को लुंगी एनगिडी ने गोल्डन डक किया. विराट कोहली का विकेट भी लुंगी एनगिडी ने झटका.

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने को लेकर शास्त्री ने दिया बयान

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, सेंचुरियन में अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक हमें 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है. हालांकि, पांचवें दिन भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. तीसरे दिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details