दुबई:टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में जुटी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को कहा कि जोश से भरी स्कॉटलैंड ने उनकी टीम की परीक्षा ली और उसके खिलाफ सुपर 12 के मुकाबले से उन्हें सीख लेनी होगी.
सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंद में 93 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. पर 16 रन की जीत के दौरान स्कॉटलैंड ने उन्हें भी टक्कर दी.
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "हमने गेंद से टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा. स्कॉटलैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसका श्रेय उसे जाता है, उन्होंने पार्क के चारों ओर शॉट लगाये. उसने हमारी परीक्षा ली, हमें इससे सीख लेने की जरूरत है."
यह न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी जिसने पिछले मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें- भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज की
विलियमसन ने कहा, "हम निश्चित रूप से टूर्नामेंट में आने से पहले जानते थे कि चारों ओर मैच विजेता टीम होंगी. हमने उतार चढ़ाव के बावजूद पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाया."