नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया था. इसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होने वाली है और इसका अंत 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 का चैंपियन मिलने के बाद होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें है, जिनको 5-5 के 4 ग्रुप में रखा गया है. इनके बीच 29 दिनों में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. तो आइए आज हम आपको भारतीय टीम के सारे मैचों के बारे में बताने वाले हैं.
T20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया कब और कहां किसके साथ खेलेगी अपने मैच, जानिए पूरी डिटेल
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. टीम को कब और किस टीम के साथ कहां पर मैच खेलने है ये हम आपको बताने वाले हैं.
Published : Jan 6, 2024, 11:12 AM IST
|Updated : Jan 6, 2024, 3:18 PM IST
कब और कहां किसके साथ होंगे भारत के मैच
भारतीय टीम को ग्रुप A में रखा गया है जहां उसके साथ पाकिस्तान,आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीमें भी मौदूज है. इस ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए आगे बढ़ जाएंगी. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क में खेलेगी. 9 जून को न्यूयॉर्क में ही टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान के साथ होगा. तीसरे मैच में टीम इंडिया 12 जून को यूएसए से न्यूयॉर्क में दो-दो हाथ करेगी. टीम का अंतिम लीग मैच 15 जून को कनाडा के साथ फ्लोरिडा में होगा. इन सभी मैचों का समय भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे होने वाला है.
टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई थी. अब इंडिया के पास मौका होगा कि वो टी20 विश्व कप 2024 में ट्रॉफी अपने नाम कर सके. टीम इंडिया के लिए असली चलैंज सुपर 8 स्टेज में होगा. जब उसके सामने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें होंगी.