केपटाउन: भारत की महिला टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) में अपने शुरूआती मैच में 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. विश्व कप 10 से 26 फरवरी तक होगा। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. विश्व कप का आगाज 10 फरवरी को होगा. इस दिन पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच केपटाउन में खेला जाएगा.
सभी 10 टीमों के बीच ग्रुप मुकाबले 21 फरवरी तक खेले जाएंगे. इसके बाद 23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला यानी फाइनल 26 फरवरी को होगा. हर एक प्लेऑफ मैच के लिए एक-एक रिजर्व डे भी रखा गया है. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें होंगी, जिनके बीच 27 दिन में फाइनल समेत कुल 23 मैच खेले जाएंगे.
आईसीसी के सीईओ जेफ ऐलरडाइस ने कहा, हमें अगले टी20 विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खु़शी हो रही है, ऑस्ट्रेलिया 2020 सफल रहा था और अब अफ़्रीका की बारी है. महिला क्रिकेट लगातार आयाम दर्ज कर रहा है और अधिक से अधिक दर्शकों को जोड़ रहा है. जिस तरह से टी20 प्रारूप सफल हो रहा है हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता और पहला अंडर 19 महिला विश्व कप भी सफल होगा.