कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गांगुली ने वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल को शामिल करने की पैरवी की है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में यशस्वी के प्रदर्शन की सराहना की है. गांगुली ने कहा कि यशस्वी ने IPL के अलावा जिस तरह टेस्ट मैच में शतक बनाया है. इसे देखते हुए उन्हें इस महामुकाबले के लिए टीम का हिस्सा होना चाहिए. लेकिन ऐसा होना थोड़ा सा मुश्किल नजर आ रहा है.
सौरभ गांगुली ने कहा कि यशस्वी जयसवाल पहले ही भारत के एशियाई खेलों की टीम में जगह बना चुके हैं. एशियाई खेल 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे. यशस्वी जयसवाल को विश्वकप टीम में रखना कैसे संभव है. क्योंकि एशियाई खेल 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे? गांगुली ने बताया कि टीम की खातिर यशस्वी जयसवाल को एशियाई खेलों की टीम से वापस लिया जा सकता है और एकदिवसीय टीम में शामिल किया जा सकता है. मुंबई का यह बल्लेबाज फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है. बतादें कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन और यशस्वी के साथ कप्तान रोहित के शतक की बदौलत एक पारी और 141 रन से यह मैच जीत लिया है. भारत ने पांच विकेट हाथ में रहते हुए 421 पर अपनी पारी घोषित की है.