नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली 209 रनों की करारी शिकस्त के भारत के कप्तान को लेकर सवाल उठ रहे हैं. द ओवल मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा इसके चलते हार झेलनी पड़ी. इस हार के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब क्रिकेट प्रसंशकों को विराट कोहली की कप्तानी याद आ रही है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी कोहली के साथ कप्तानी विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है.
फिर याद आई कोहली की कप्तानी
WTC में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद लोगों को अब कोहली की कप्तानी फिर से याद आ गई है. विराट कोहली जब टीम इंडिया की संभाल रहे थे उस दौरान भारत का परफॉर्मेंस विदेशी मैदानों पर काफी बेहतरीन रहा है. इस बीच पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली संग कप्तानी विवाद पर खुलासा किया है. उन्होंने इस बात को भी साफ किया है कि आखिर कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी या उन्हें टीम इंडिया के कप्तान के पद से हटाया गया था. गांगुल ने कहा कि 'बोर्ड कोहली के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद हमारे लिए भी यह अप्रत्याशित था. केवल विराट कोहली ही बता सकते हैं कि उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी थी. इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी को छोड़ दिया था'.